YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन लीगल

कोरोना की आड़ में बड़े साइबर हमले की साजिश बैंक खातों में लग सकती है सेंध

कोरोना की आड़ में बड़े साइबर हमले की साजिश बैंक खातों में लग सकती है सेंध

नई दिल्ली। दुनियाभर में कहर बरपा रही कोरोना महामारी की आड़ में साइबर अपराधी बड़े वर्चुअल हमले की साजिश रच रहे हैं। सरकार ने चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी कोविड-19 से जुड़ी जानकारी देने के नाम पर आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं। साथ ही आपकी निजी जानकारियां भी चुरा सकते हैं। सरकार ने कहा है कि बड़े पैमाने पर ऐसे हमले हो सकते हैं, ऐसे में लोगों को सजग रहना चाहिए। भारतीय साइबर सिक्योरिटी की नोडल एजेंसी सीईआरटी-इन ने बैंक खातों में ऑनलाइन फिशिंग की आशंका को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि संभावित साइबर हमले की अंजाम देने वाले ठग खुद को सरकारी विभागों, संस्थाओं और व्यापारिक निकायों से जुड़ा होने का दावा करते हुए आपकी निजी जानकारियां चुराने की फिराक में हैं। एडवायजरी में खासतौर पर कहा गया है कि ठग खुद को उन संगठनों या संस्थाओं के तौर पर दिखा सकते हैं, जो सरकारी वित्तीय मदद वितरण का काम कर रही हैं। एडवायजरी में 'एनकॉव2019ञ्चजीमेल.कॉम जैसी ईमेल आईडी से खासतौर पर सावधान रहने का निर्देश देते हुए इन्हें न खोलने की हिदायत दी गई है।
ऐसे हो सकता है साइबर हमला
एडवायजरी के मुताबिक साइबर अपराधी वायरस वाली ईमेल भेज सकता है, जिसमें खुद को कोविड-19 के लिए सरकारी राहत जारी करने वाला अधिकारी बताया जाएगा। ऐसे ईमेल आपको फर्जी वेबसाइट पर ले जाएंगे। वहां आपको कोई फाइल डाउनलोड करने या निजी अथवा वित्तीय जानकारी भरने को कहा जाएगा। अगर आपने उस पर अपनी जानकारी भरी तो धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। सरकार ने कहा है कि ऑनलाइन ठगों के पास 20 लाख से ज्यादा लोगों की निजी ईमेल आईडी होने की आशंका है। ठगों के ई-मेल 'फ्री कोविड-19 टेस्टिंग फॉर ऑल रेजीडेंट्स ऑफ दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद की सब्जेक्ट लाइन के साथ आ सकते हैं। ऐसे में बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
 

Related Posts