YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का खतरनाक दौर आना बाकी: शीर्ष वैज्ञानिक

 दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का खतरनाक दौर आना बाकी: शीर्ष वैज्ञानिक

जोहानिस्बर्ग । शीर्ष महामारीविद् सलीम अब्दुल करीम ने आगाह किया है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का सबसे खतरनाक दौर आना अभी बाकी है। देश में कोविड-19 के मामलों के एक लाख के पार पहुंचने और मृतक संख्या के 2000 के पास पहुंचने के बाद उन्होंने यह बयान दिया। देश में तीन महीने के लॉकडाउन में तमाम रियायतें देने के बाद पिछले एक पखवाडे में मामले और मृतक संख्या दो गुना हो गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त महामारी वैज्ञानिक एवं सरकार की कोविड-19 मंत्री सलाहकार समिति के प्रमुख करीम ने कहा कि अन्य देशों की तुलना में देश बेहतर स्थिति में है, क्योंकि तीन महीने के लॉकडाउन की वजह से देश को खुद को तैयार करने का समय मिल गया था। करीम ने कहा ‎कि अभी महामारी की स्थिति, जितना आकलन किया गया था। उसके आसपास ही है। एक महामारी वैज्ञानिक होने के नाते, हमें जुलाई अंत तक मामलों के कई लाख होने की आशंका है और यह हम अभी दो गुना हो रहे मामलों के आधार पर ही कह रहे हैं। सर्दियों के शुरू होने के बाद कोविड-19 के और विकराल रूप धारण करने की आशंका है। हम सभी को पता है कि इसका सबसे खतरनाक दौर आना अभी बाकी है। हम बस उसके लिए खुद को तैयार ही कर सकते हैं। उम्मीद है कि हमने जो तैयारी की है वह आने वाली स्थिति का सामना करने के लिए काफी होगी। वायरस अभी थोड़े समय तक रहने वाला है, यह कहीं नहीं जा रहा।
 

Related Posts