YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चर्स का दावा, कोरोना से बचाएगी सुपरकंप्यूटर की खोजी दवा

 ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चर्स का दावा, कोरोना से बचाएगी सुपरकंप्यूटर की खोजी दवा

कैनबरा । दुनियाभर के वैज्ञानिक इस समय कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और उसका इलाज खोजने में जुटे हुए हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चर्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने सुपरकंप्यूटर की मदद से एक ऐंटी वायरल दवा को कोरोना से बचाने में उपयोगी पाया है। इस टीम ने एक ऐंटीवायरल दवा खोजने का दावा किया है जो कोरोना इन्फेक्शन से बचा सकती है। मोनाश यूनिवर्सिटी के रीसर्चर्स ने दवा की मॉडलिंग में पाया है कि इसमें को‎विड-19 पैदा करने वाले वायरस एसएआरएस-सीओवी-2 को ब्लॉक करने की ताकत होती है। ‎रिसर्चर्स को उम्मीद है कि इस दवा को इनहेलर की मदद से लिया जा सकेगा और यह इस साल के अंत तक उपलब्ध हो सकेगी। मोनाश यूनिवर्सिटी के सीनियर रिसर्च फेलो टॉम कारागियानिस ने बताया है कि उनकी टीम ने ए-केटोमाइड नाम के मॉलिक्यल को टेस्ट किया। यह एसएआरएस-सीओवी-2 वायरस के रेप्लिकेशन के लिए जरूरी प्रोटीन को ब्लॉक करता है। पिछले महीने जर्मनी के रिसर्चर्स ने ए-केटोमाइड के नए वर्जन को लेकर डेटा जारी किया था और दावा किया था कि यह इंसानों पर बेहतर असर करता है। उनकी टीम ने सुपरकंप्यूटर की मदद से ए-केटोमाइड का अध्ययन किया कि यह कैसे रेप्लिकेशन को रोकता है और पाया कि यह एक हैंडब्रेक की तरह काम करता है। इसके रेप्लिकेशन रोकने से नए वायरस पार्टिकल नहीं बनते हैं और दूसरे सेल्स में इन्फेक्शन भी रोका जा सकता है।
 

Related Posts