
मिलिंद सोमन और अंकिता कुंवर बॉलिवुड के सबसे फिट कपल में से एक हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव भी हैं और अक्सर अपने पोस्ट के जरिए फैन्स को फिटनेस के लिए प्रेरणा भी दिया करते हैं। इनका एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो मिलिंद की वाइफ अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे की बाहों में बाहें डाले डांस करते हुए बारिश को इंजॉय कर रहे हैं। अपने फैन्स के साथ इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'बारिश की बूंदे, म्यूजिक और आप, यह इससे बेहतर न होगा।' इस पोस्ट में हैशटैग करते हुए उन्होंने मिलिंद सोमन को हैशटैग भी किया है।