YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ ईरान ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ ईरान ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

तेहरान । ईरान और अमेरिका के बीच तनाव जगजाहिर है। बगदाद में पिछले दिनों ड्रोन हमले के बाद ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। ईरान ने इसी मामले में सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर दिया है। इस मामले में उसने 30 से अधिक लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया है। उसने इंटरपोल से ट्रंप को पकडऩे में मदद भी मांगी है। तेहरान के प्रॉसिक्यूटर अली अलकसिमेर ने इसकी पुष्टि की है।
अलकसिमेर ने कहा कि ईरान का ट्रंप और 30 से ज्यादा दूसरे लोगों पर सुलेमानी की हत्या और आतंकवाद का आरोप लगाया गया है। ट्रंप के राष्ट्रपति पद का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी उन्हें सजा दिलाने की कोशिश का दावा किया गया है। फिलहाल ट्रंप के अलावा बाकी लोगों में से किसी की पहचान नहीं जाहिर की है।
अलकसिमेर ने कहा कि ईरान ने इंटरपोल से उच्चस्तरीय रेड नोटिस जारी करने की अपील की है, ताकि इन लोगों की लोकेशन पता करके गिरफ्तारी की जा सके। हालांकि, इंटरपोल के नियमों के अनुसार, किसी भी राजनीतिक गतिविधि में उसका हस्तक्षेप नहीं होगा। यह कहा जा सकता है कि इंटरपोल इस मामले में फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं करेगा।
 

Related Posts