
ऐक्टर अपारशक्ति खुराना ने अपनी फिल्म 'हेलमेट' का एक सीन शेयर किया है। उन्होंने अपनी फिल्म 'हेलमेट' की दो तस्वीर पोस्ट की हैं। इनमें वह और प्रनूतन बहल हैं। एक तस्वीर सामान्य है और दूसरी में दोनों फेसशील्ड लगाए दिखाई दे रहे हैं। अपारशक्ति ने कैप्शन लिखा कि अच्छा हुआ हेलमेट का ये सीन प्री-पेंडेमिक पीरियड में शूट हो गया था। नहीं तो आजकल हमें ऐसे सीन के लिए 'प्रटेक्शन' की जरूरत होती है। हेलो! प्रटेक्शन का मतलब मास्क... आप लोग भी क्या सोचने लग गए। सभी हेलमेट सेम नहीं होते। अपारशक्ति खुराना फिल्म 'हेलमेट' में पहली बार लीड ऐक्टर के तौर पर नजर आएंगे। मूवी में उनके ऑपोजिट मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल हैं। बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान अपारशक्ति ने कहा था फिल्म को ऑडियंस का रिस्पॉन्स मिलने के बाद तय किया जाएगा कि वह आगे लीड रोल करेंगे या पहले एक-दो फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने चाहिए।