
ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन की हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'आर्या' को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अब सलमान खान ने भी 'आर्या' को प्रमोट ट्वीट किया है। उन्होंने 55 सेकंड का एक खास वीडियो अपने ही अंदाज में शेयर किया और लोगों से इस सीरीज देखने की अपील की है। इसके साथ सलमान ने कैप्शन दिया कि 'स्वागत तो करो आर्या का! क्या गजब का कमबैक और क्या गजब का शो! सुष्मिता सेन को बधाई और ढेर सारा प्यार!' हालांकि, जैसे ही सलमान का यह ट्वीट आया, लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। जहां कुछ यूजर्स ने कहा कि फिर आ गए भीख मांगने तो वहीं तमाम लोग सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिलने की बात कहने लगे।