
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर सुष्मिता सेन अभिनीत नई वेब सीरीज 'आर्या' का प्रचार किया। मगर, ऐसा करना सलमान को भारी पड़ गया है। दरअसल, उन्हें लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। सलमान द्वारा साझा किए गए एक वीडियो क्लिप में वह कहते नजर आ रहे हैं कि "एक बार जो मैंने पहला एपिसोड देख लिया, उसके बाद सारे एपिसोड देखे बिना मैं नहीं उठता।" उन्होंने अपनी फिल्म 'वॉन्टेड' से अपने संवाद "एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, तो फिर मैं खुद की भी नहीं सुनता" को वीडियो में अपने अलग अंदाज में पेश किया। अपने इस पोस्ट के कैप्शन में सलमान ने लिखा कि"स्वागत तो करो आर्या का! क्या कमबैक है और क्या शो है! सुष्मिता सेन आपको बधाई और ढेर सारा प्यार!" बता दें कि सलमान के इस वीडियो को अब तक 1,633,709 व्यूज मिल चुके हैं, लेकिन लोगों की प्रतिक्रिया इस पर कुछ खास नहीं रही। एक यूजर ने कमेंट किया कि "अंकल जी आप जाओगे तो हम जैसे नए बच्चे भी अपना टैलेंट दिखा सकेंगे..हैशटैगनो मोर स्वैग से स्वागत..हैशटैगप्लीज गो।"