
मुंबई । रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' ऑस्ट्रेलिया और फिजी में अब दोबारा रिलीज की जा रही है। रणवीर सिंह ने खुद इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर की है। रणवीर ने फिल्म का एक रंग-बिरंगा पोस्टर भी शेयर किया है। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया और फिजी में भी सिनेमाघर कई महीनों से बंद थे जिन्हें अब खोलने की तैयारी चल रही है। 'सिम्बा' जब रिलीज हुई थी तब यह काफी पसंद की गई थी और टीवी पर अभी भी इस फिल्म को हिट माना जाता है। दरअसल, विदेशों में हिंदी सिनेमा के काफी फैन्स हैं इसलिए फिल्म को दोबारा रिलीज किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले रोहित शेट्टी की ही एक और फिल्म 'गोलमाल अगेन' को न्यू जीलैंड में दोबारा रिलीज किया गया था। बता दें कि रणवीर सिंह की अगली फिल्म '83' की रिलीज अटकी पड़ी है। यह फिल्म साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर आधारित है और रणवीर फिल्म में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे।