
मुंबई । बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की सफल एक्ट्रेस श्रुति हासन लॉकडाउन के बीच अपने फैंस से लगातार सोशल मीडिया पर जुड़ी हुई हैं। हाल में उन्होंने श्रुति ने अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। दरअसल, ये तस्वीरें श्रुति हासन की अंडरवाटर फोटोशूट की हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इनमें श्रुति का लुक इतना स्टनिंग लग रहा है। बता दें कि ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खुद को 'वॉटर बेबी' बताया है। श्रुति ने अपने चेहरे की भी एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें वह अपने आंख में मौजूद दो बर्थ मार्क्स दिखाती नजर आईं और इसी के साथ उन्होंने लोगों से इस बात की भी अपील की कि हर उन चीज को सेलिब्रेट करें, जिनसे वे बनते हैं और अलग दिखाई देते हैं। उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि "हां, ये मेरी आंख है और इसमें मौजूद मार्क्स बर्थ मार्क्स हैं - नहीं, इसमें ऐसा कुछ नहीं है, जिस पर कोई अजीब प्रतिक्रिया दी जाए, नहीं यह कोई बीमारी नहीं है, ये झइयों की तरह हल्के और गहरे होते रहते हैं। हां यह बहुत आम है। हां ये मुझमें सालों से हैं और मुझे लगता है कि ये बेहद खास हैं और हां आपको हर चीज सेलिब्रेट करनी चाहिए जो आपको आप बनाते हैं, क्योंकि यह आपको अलग बनाते हैं।"