
लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में भाजपा को बड़ा झटका लगा है| 2017 में द्वारका विधानसभा सीट पर हुआ चुनाव गुजरात हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है| द्वारका के कांग्रेस उम्मीदवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आज यह फैसला दिया|
दिसंबर 2017 में गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर चुनाव हुए थे| सौराष्ट्र की द्वारका विधानसभा सीट पर भाजपा से पबुभा माणेक और कांग्रेस उम्मीदवार मेरामण गोरिया ने चुनाव लड़ा था| जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार मेरामण गोरिया 2800 से भी ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे| पबुभा माणेक की जीत को मेरामण गोरिया ने गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए दलील दी थी कि भाजपा प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र में यह नहीं बताया कि वह किस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं| द्वारका विधानसभा सीट का उल्लेख नहीं किए जाने के बावजूद निर्वाचन अधिकारी ने पबुभा माणेक का नामांकन मंजूर कर लिया था| गुजरात हाईकोर्ट ने मेरामण गोरिया की दलील को मान्य रखा और 2017 में द्वारका विधानसभा सीट पर हुए चुनाव को रद्द कर दिया| हाईकोर्ट के फैसले के बाद द्वारका विधानसभा सीट पर दोबारा चुनाव कराए जाएंगे|