
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में कोविड-19 महामारी चरम पर है। 2.21 लाख से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इस बीच, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कुरैशी तुरंत ही आइसोलेशन में चले गए।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता ने ट्विटर पर लिखा कि शाम उन्हें हल्का बुखार महसूस हुआ और तत्काल आइसोलेशन में चले गए। कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने की जिद्दोजहद में लगे पाकिस्तान को अमेरिका ने 30 लाख डॉलर मूल्य के 100 वेंटिलेटर दिए हैं।
कुरैशी ने भी ट्वीट किया कि मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चला है। अल्लाह के शुक्र से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। मैं घर से अपना काम करता रहूंगा। कृपया मेरे लिए दुआएं कीजिए।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 78 और लोगों की जान जाने के बाद इससे मरने वालों की संख्या 4,551 हो गई है। वहीं, देश में संक्रमण के कुल 2,21,896 मामले सामने आ चुके हैं।