YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 उप्र, हरियाणा समेत कुछ राज्यों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश के आसार -मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट, समुद्र से दूर रहे मछुआरे

 उप्र, हरियाणा समेत कुछ राज्यों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश के आसार -मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट, समुद्र से दूर रहे मछुआरे


नई दिल्ली। देश में मानसून आने के बाद हालांकि, कई स्थानों पर जमकर बारिश हो रही है, लेकिन उत्तर भारत के कई राज्यों के शहरों में बारिश की एक बूंद तक नहीं पड़ी है। अब ऐसे कई शहरों के लिए बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ घंटों में शनिवार को उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। अनुमान है कि इस दौरान लोहारू, महेंद्रगढ़, नारनौल, बिजनौर, मेरठ, संभल, चंदौसी, नरौरा और सहसवान के आसपास के इलाकों में बारिश के साथ आंधी चलेगी। वहीं, गुजरात, साथ ही दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को भी सलाह दी है कि जिन इलाकों में अलर्ट जारी हुए है, वहां समुद्र के आसपास न जाएं। 
 मैट की भविष्यवाणी के मुताबिक बिजली, आंधी और हवाओं के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलावा दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम-मध्य और पूर्व-मध्य अरब सागर और महाराष्ट्र तट पर और बंगाल की केंद्रीय खाड़ी के ऊपर बहुत तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने मुंबई में अलर्ट जारी किया है। यहां अगले 48 घंटों में यहां भारी बारिश का अनुमान है। वहीं बीएमसी का कहना है कि शनिवार को हाइटाइड के खतरे को देखते हुए समुद्र के करीब न जाएं। बिहार में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार बिहार में जुलाई के कुछ हफ्तों तक बारिश जारी रहेगी। देहरादून समेत उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में सात जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के साथ ही देहरादून, रुद्रप्रयाग और टिहरी में भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम  विभाग का कहना है कि पंजाब के विभिन्‍न में कई जगहों पर अगले 72 घंटे के दौरान बारिश की संभावना है। 
 

Related Posts