YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 कोरोना के टीके की उम्मीद अगले साल की शुरुआत से पहले नहीं की जा सकती

 कोरोना के टीके की उम्मीद अगले साल की शुरुआत से पहले नहीं की जा सकती

हैदराबाद । आईसीएमआर  के दुनिया का पहला कोविड-19 टीका 15 अगस्त तक तैयार करने के लक्ष्य पर सीएसआईआर  के सेलुलर एवं आणविक जीव विज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के टीके की उम्मीद अगले साल की शुरुआत से पहले संभव नहीं है।  उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में काफी नैदानिक परीक्षण और आंकड़ों की जांच शामिल होती है। सीएसआईआर-सीसीएमबी  के निदेशक राकेश के मिश्रा ने कहा कि इस संदर्भ में आईसीएमआर का पत्र आंतरिक उपयोग के लिये हो सकता है और इसका उद्देश्य अस्पतालों पर नैदानिक मानव परीक्षण के लिये तैयार रहने का दबाव बनाना हो। हालाँकि शनिवार को आईसीएमआर ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह टीका बनाने की जल्दबाजी में नहीं है और उसकी प्राथमिकता भारतीय लोगों की सुरक्षा और उनका हित है। 
 

Related Posts