YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 देश में कोरोना से मौत के आधे से ज्यादा मृतकों की उम्र 60 से कम - 43 फीसदी मामलों में मरीजों को पहले से नहीं थी कोई और बीमारी

 देश में कोरोना से मौत के आधे से ज्यादा मृतकों की उम्र 60 से कम - 43 फीसदी मामलों में मरीजों को पहले से नहीं थी कोई और बीमारी

नई दिल्ली। देश अभी तक कोरोना से मरने वाले लोगों में आधे से ज्यादा मरीजों की उम्र 60 साल से कम है। इसके अलावा 43 फीसदी ऐसे मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें पहले से कोई और बीमारी नहीं थी। जबकि सरकार की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि कोरोनो से ज्यादातर उन लोगों की मौत हो रही है जिन्हें से कोई और बीमारी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना से अब तक देश में 18 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना के इन आंकड़ों का आंकलन इंटरग्रेटेड डीजिज सर्विलेंस प्रोग्राम के तहत किया गया है। ये विभाग स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत काम करता है। अब तक 17,834 मौत का आंकलन किया गया है। बीमारी और मरीजों की उम्र को लेकर ये आंकलन सिर्फ 15,962 मरीजों की मौत पर किया गया है।
 दरअसल दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र दूसरी बीमारी से होने वाली मौत के बारे में लगातार जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। इससे पहले सरकार की तरफ से ये डेटा 21 मई को दिया गया था। उस वक्त देश भर में कोरोना से 3435 लोगों की मौत हुई थी। तब कहा गया था कि दूसरी बीमारियों के चलते 73 फीसदी कोरोना के मरीजों की मौत हुई है। लेकिन पिछले दो महीने में हालात बदल गए हैं। अब नए डेटा के मुताबिक 43 फीसदी ऐसे मरीजों की भी मौत हुई है, जिन्हें कोई और बीमारी नहीं थी। डेटा के मुताबिक 14 साल से कम उम्र के बच्चों में मौत की दर 0.54 परसेंट है। 15-29 साल के बीच ये आंकड़ा 2.64 फईसदी है। जबकि 30-44 साल के उम्र के बीच मरीजों में मौत की दर 10.82 फीसदी है। 45-59 साल के लोगों में मौत दी दर 32.79 परसेंट है।
 

Related Posts