
मेक्सिको सिटी । जानलेवा कोरोना वायरस मेक्सिको में अब तक 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।मेक्सिको मौतों के मामले से फ्रांस से आगे निकल गया है। देश अब कोविड-19 से मौत होने के मामले में दुनिया में पांचवें स्थान पर है। मेक्सिको में शनिवार को संक्रमण के लगभग 6,000 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,51,165 हो गई है। यह संख्या लगभग स्पेन के बराबर है जो विश्व में आठवां सबसे अधिक प्रभावित देश है। वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद अधिकारियों ने इस हफ्ते शहर के मुख्य हिस्सों को खोलने की अनुमति दे दी थी लेकिन कुछ दुकानों पर स्वच्छता न पाए जाने पर शुक्रवार को उन्होंने अपना निर्णय वापस ले लिया।अधिकारियों ने मेक्सिको में कोविड-19 से 523 और लोगों की मौत की पुष्टि की जिसके बाद देश में कोविड-19 से हुईं मौतों संख्या बढ़कर 30,366 हो गई है।