YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 भारत में 24 घंटे में कोरोना के 25 हजार मामले, 613 की मौत  - कोरोना के संक्रमण से देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा पीड़ित राज्य, एक ही ‎दिन में 7,074 नए मामले सामने आए 

 भारत में 24 घंटे में कोरोना के 25 हजार मामले, 613 की मौत  - कोरोना के संक्रमण से देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा पीड़ित राज्य, एक ही ‎दिन में 7,074 नए मामले सामने आए 

नई दिल्ली । भारत में ‎पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले में अब तक का सबसे बड़ा उछाल देखा गया है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 25000 मामले सामने आए हैं जो कि अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। जबकि पिछले एक दिन में कोरोना वायरस की चपेट में आने की वजह से देश में 613 लोगों ने दम तोड़ दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 25000 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 613 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की तादाद 673165 पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना के कारण देश में 19268 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 409083 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। देश में अभी एक्टिव केस 2,44,814 हैं।
कोरोना के संक्रमण से देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा पीड़ित राज्य है। राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 7,074 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख को पार कर गई। साथ ही एक दिन में सबसे ज्यादा 295 संक्रमित मौत का रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया1 शनिवार को 295 मौतों की घोषणा के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों को कुल आंकड़ा 8,376 तक जा पहुंचा है1 संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 200,064 हो गया है। ये दोनों आंकड़े देश में सबसे ज्यादा हैं।
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.11 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 528,000 से अधिक हो गई है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 11,199,747 थी, जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 528,953 हो गई। सीएसएसई के अनुसार अमेरिका 2,838,678 संक्रमण के मामलों और 129,672 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है। वहीं ब्राजील दूसरे स्थान पर है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1577004 और उससे होने वाली मौतों की संख्या 64265 है।
 

Related Posts