YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

देश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 60.77 प्रतिशत

देश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 60.77 प्रतिशत

नई दिल्ली ।  स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 60।77 प्रतिशत हो गया है। 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की रिकवरी रेट देश की औसत दर से ज्यादा है। इसमें उत्तरप्रदेश, दिल्ली और गुजरात भी शामिल है।
अब तक देश में कोरोना संक्रमण के 6.95 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 19,692 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि राज्यों और केंद्र सरकार का सम्मिलित प्रयासों से रिकवरी रेट बढ़ाने में सफलता हासिल हुई है। इस समय कोरोना के 2,52,642 ऐक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ऐक्टिव केस से रिकवर्ड केसों की संख्या 1,64,268 ज्यादा है। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का रिकवरी रेट का ज्यादा होना उनके अच्छे प्रयासों की ओर संकेत करता है।
तमिलनाडु में कोरोना का असर बहुत ज्यादा दिखाई दे रहा है। यहां 1 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। रविवार को भी 4,150 नए मरीज पाए गए। एक ही दिन में 60 मरीजों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 1.11 लाख मामले पाए जा चुके हैं और 1510 की मौत हो चुकी है। 
 

Related Posts