
मुंबई । इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार किड्स का जमाना है। कोई फिल्मों में डेब्यू कर चुका है तो किसी की एंट्री की तैयारी चल रही है। वहीं इस बीच हर किसी की इंतजार है कि शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान आखिर इंडस्ट्री में कम कदम रखेंगी। सुहाना अपने डेब्यू से पहले ही किसी सुपरस्टार जैसी फैन फॉलोइंग है। आए दिन उनकी कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई दे जाती है। हाल ही में सुहाना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुहाना किसी एक्ट्रेस से कम ग्लैमरस नहीं लग रही हैं। सुहाना खान का एक वीडियो ने सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों को दीवाना बनाना शुरू कर दिया है। ये वीडियो सुहाना के एक फैन एकाउंट सुहानाखान2-एम नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है। इस वीडियो में सुहाना खान अपने फोन के कैमरे को एडजस्ट करके ग्लैमरस अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। उस वीडियो में दिख रहा है कि सुहाना किसी एक्ट्रेस से कम ग्लैमरस नहीं हैं। उनका यहर अंदाज फैंस को खूब भाया।
वहीं सुहाना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वहीं देखा जाए तो सुहाना की कोई भी लेटेस्ट फोटो या वीडियो जैसे ही सामने आता है, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। बीते दिनों सुहाना के एक बेहद ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। बता दें सुहाना खान के बॉलीवुड में डेब्यू के सवाल पर पापा शाहरुख खान पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि यह खुद सुहाना को तय करना है। उन्होंने काफी समय पहले कहा था कि सुहाना अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही इस पर कोई फैसला लेगी कि उसे क्या करना है।