YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 हुआवेई जल्दी ही लांच करेगी बेहतरीन कैमरे वाला स्मार्टफोन

 हुआवेई जल्दी ही लांच करेगी बेहतरीन कैमरे वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली । स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवावे अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए जानी जाती है। कंपनी का हुआवेई पी40 प्रो प्लस इकलौता ऐसा स्मार्टफोन है जो 10एक्स ऑप्टिकल जूम ऑफर करता है। वहीं, कंपनी का हुवावेई पी30 प्रो फोन अपने 50 एक्स डिजिटल जूम के लिए काफी मशहूर रहा है। अब कंपनी एक कदम आगे बढ़ते हुए ऐसा स्मार्टफोन लाने जा रही है, जिसमें डीएसएलआर कैमरे की तरह जूम लेंस को लगाया या निकाला जा सकेगा। हुवावेई ने यूरोपियन यूनियन इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस (ईयूआईपीओ) के तहत एक यूनीक जूम कैमरा स्मार्टफोन का डिजाइन पेटेंट कराया है। दरअसल फोन में जूम के लिए मिलने वाले पेरिस्कोप लेंस वैसे तो डीएसएलआर के जूम लेंस से छोटे होते हैं, लेकिन क्वालिटी के मामले में थोड़ा पीछे रह जाते हैं। इसी समस्या को दूर करने के लिए कंपनी ने नई तरकीब निकाली है। ठीक डीएसएलआर की तरह, हुवावेई के नए फोन में भी लेंस को अलग से लगाया जा सकेगा।
डिजाइन पेटेंट की सामने आई तस्वीर से पता चलता है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसमें दो छोटे सेंसर्स होंगे, जबकि एक बड़ा सेंसर होगा जिसका इस्तेमाल रिमूवल लेंस के लिए किया जा सकेगा। यूजर्स को स्मार्टफोन में ही बेस्ट कैमरा देने के लिए कंपनी ने मशहूर कैमरा लेंस कंपनी लेका के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने मार्च में अपना पी40 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इतने महीने हो जाने के बाद भी यह डीएक्सओमार्क की लिस्ट में बेस्ट कैमरे वाला फोन बना हुआ है।
 

Related Posts