YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले 2,31,000 से पार

 पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले 2,31,000 से पार

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,344 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,31,000 के पार पहुंच गई। इस अवधि में 50 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 4,762 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के 3,344 मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,31,818 हो गई। वहीं 1,31,649 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सिंध प्रांत में 94,528 मामले, पंजाब में 81,963, खैबर-पख्तनुख्वा में 28,116, इस्लामाबाद में 13,494, बलूचिस्तान में 10,814, गिलगित-बल्तिस्तान में 1,561 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,342 मामले शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में 50 लोगों की मौत के बाद वायरस की वजह से देश में 4,762 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2,406 की हालत नाजुक है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 56.78 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं और जबकि अब भी 43.21 फीसदी लोग संक्रमित हैं।

Related Posts