YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 फिलीपीन में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े

 फिलीपीन में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े

मनीला । फिलीपीन में देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रतिबंधों में छूटने के बाद हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। बढ़ते मामलों को देखकर ऐसी संभावना है कि राजधानी में फिर से सख्त लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि हाल के दिनों में 2,434 मामले सामने आए हैं,जिसमें से अधिकतर मामले मेट्रोपोलिटन क्षेत्र मनीला से सामने आए हैं। साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 44,250 हो गई जबकि 1,297 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिणपूर्व एशियाई देश में संक्रमण और मौत का यह सबसे ज्यादा मामला है। गृह सचिव एडवार्डो एनो ने कहा कि अगर संक्रमण के मामलों में इजाफा होता रहा तब अस्पतालों में क्षमता से ज्यादा मरीज हुए तब राजधानी क्षेत्र में फिर से लॉकडाउन लागू हो सकता है। मंदी के कगार पर पहुंच गई अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए राष्ट्रपति रोड्रिगो मनीला के शहरी क्षेत्र में एक जून से लॉकडाउन में छूट दे दी थी। यह क्षेत्र संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित है।
 

Related Posts