YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 हज यात्रा के दौरान बैठकों पर प्रतिबंध, काबा को नहीं छू सकेंगे

 हज यात्रा के दौरान बैठकों पर प्रतिबंध, काबा को नहीं छू सकेंगे

नई दिल्ली । कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष हज यात्रा के लिए विदेशी नागरिकों को अनुमति नहीं दी गई है। अब सऊदी सरकार ने हज यात्रा को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नए नियमों के तहत यात्री बैठकें नहीं कर सकेंगे और पवित्र काबा को भी नहीं छू सकेंगे।
सऊदी अरब सरकार की ओर से सोमवार को ये घोषणा की गई कि इस साल बहुत ही सीमित संख्या में लोग हज यात्रा कर सकेंगे। इसमें सऊदी अरब में ही रहने वाले लोग प्रमुख रूप से शामिल होंगे। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस साल यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, एक जगह जमा होने या बैठक नहीं कर सकेंगे। यात्रा में पवित्र काबा को नहीं छू पाएंगे। जून में सऊदी सरकार ने कहा था कि इस साल विदेशी यात्रियों को हज यात्रा की अनुमति नहीं होगी। यात्रा के लिए कई माह पहले ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। हालांकि, इस प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। उल्लेखनीय है कि यूएई में रविवार को कोरोना वायरस के 683 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 51,540 हो गई है। अब तक 40,297 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों की मौत की संख्या बढ़कर 323 हो गई है।
 

Related Posts