
अभिनेत्री अभिनेत्री ने 'आर्या' के साथ अपनी वापसी कीं। शो के बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने कहा, "ब्रह्मांड ने इस शो को मेरे रास्ते आने के लिए रचा। इसकी स्क्रिप्ट , बेहतरीन निर्देशक राम माधवानी और उनकी शानदार टीम के साथ जुड़ना मेरे लिए काफी आत्मीय था। हम कई स्तरों पर एक जैसा सोचते हैं। 'आर्या' एक ऐसा किरदार है जिसमें कई सारी परते हैं। शो के पहले सीजन में हमने अभी तक इस किरदार की सतह को छुआ तक नहीं है और पांचवे सीजन तक की कहानी लिखी गई है।" उन्होंने आगे कहा, "पहली बार मेरे करियर में ऐसा हुआ जब मैं गर्व के साथ यह कह सकती हूं कि शो में से अपने पसंदीदा किसी एक दश्य को चुनना मेरे लिए कितना कठिन है। ऐसे कई सारे पल रहे जब मैं भूल ही गई कि यह मैं हूं और मुझे 'आर्या' काफी पसंद आई। उसमें ऐसी कई सारी चीजें हैं जो मुझमें पहले से हैं और कुछ को मैं पाने की ख्वाहिश रखती हूं। 'आर्या' सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं बल्कि एक भावना है।" सुष्मिता के लिए आर्या एक पेशेवर जीत नहीं, लेकिन एक व्यक्तिगत जीत है। सुष्मिता ने कहा, "'आर्या' एक व्यक्तिगत जीत है। यह आश्चर्यजनक है कि निराशा की परतों को अतिक्रमण करने, अपनी पीठ थपथपाने और खुद को यह याद दिलाने कि अपना टाइम आएगा के लिए मुझे कितना समय लगा।"