YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सितंबर के अंत तक होंगी विवि में फाइनल ईयर की परीक्षाएं - विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने जारी की नई गाइडलाइंस 

सितंबर के अंत तक होंगी विवि में फाइनल ईयर की परीक्षाएं - विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने जारी की नई गाइडलाइंस 

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने घोषणा की कि विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सितंबर के अंत तक आयोजित होंगी। कोरोना के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर जुलाई के लिए निर्धारित कार्यक्रम को टाल दिया गया है। यूजीसी के गाइडलाइंस के अनुसार विश्वविद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों में स्नातक और परास्नातक की फाइनल ईयर की परीक्षाएं सितंबर 2020 तक आयोजित की जाएंगी। यूजीसी के इस फैसले की जानकारी खुद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने दी। इससे कुछ देर पहले ही भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने विश्वविद्यालय को परीक्षाएं कराने की अनुमति दी थी। परीक्षाएं आयोजन करवाने को लेकर विश्वविद्यालय और संस्थानों के साथ-साथ छात्रों को भी कोरोनावायरस से बचाव के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस को भी पालन करना होगा। 
 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के मुताबिक, सिंतबर में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दे पाने में असमर्थ छात्रों को एक और मौका मिलेगा और विश्वविद्यालय जब उचित होगा तब विशेष परीक्षाएं आयोजित करेंगे। इससे पहले यह परीक्षाएं जुलाई में आयोजित होना तय की गई थीं। गाइडलाइंस जारी करते हुए एचआरडी मंत्री निशंक ने कहा कि काफी सलाह मशविरा के बाद ही छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइंस को जारी की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसी भी कीमत पर कोरोनावायरस का असर छात्रों के कैरियर पर नहीं पड़ने देना चाहती। अब देखना होगा कि कोरोना संक्रमण के कारण देश की प्रभावित शिक्षा व्यवस्था को किस तरीके से दुरुस्त किया जाता है। 
 

Related Posts