
बीजिंग । चीन ने देश की अर्थव्यवस्था के पटरी से उतरने के डर से बैंकों से बड़ी मात्रा में नकदी निकासी पर रोक लगा दी है। इसके लिए अब पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना से पहले अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है। चीन को यह डर इसलिए भी सता रहा है क्योंकि वहां कोरोना वायरस ने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है।
चीन को डर है कि कर्जदारों के ऋण के डूब जाने और बैंकों के भाग जाने से देश की अर्थव्यवस्था डांवाडोल हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने गैर-निष्पादित संपत्तियों की बढ़ती संख्या के बीच नकदी निकासी पर रोक लगा दी है। स्थानीय सरकारों, पुलिस और बैंकों द्वारा बड़ी संख्या में लोगों को बैंक से पैसा निकालने के लिए राजी करने में विफल रहने के बाद इन प्रतिबंधों की घोषणा की गई थी। प्रतिबंधों को चीन के हेबेई प्रांत में एक पायलट परियोजना के रूप में लगाया गया है और बाद में अक्टूबर में दो और क्षेत्रों, झेजियांग और शेंजेन में भी लागू किया जाएगा। इन तीनों प्रांतों के लगभग 70 लाख लोग प्रभावित होंगे।