
मुंबई । हाल ही में एक्ट्रेस नीतू कपूर अपना 62वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने उन्हें बधाईयां दीं। बता दें कि जन्मदिन की शाम को नीतू कपूर ने अपने बच्चों रणबीर और रिद्धिमा कपूर के साथ-साथ इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ मनाने का फैसला किया। ऐसे में करण जौहर भी उनके घर पहुंचे। बता दें कि अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इन सेलिब्रेशन फोटोज में नीतू कपूर के साथ उनके बेटे रणबीर कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर, श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्या नंदा, ननद रीमा जैन और करण जौहर को देखा जाता है। ये सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा कि 'मैं इन बेहतरीन रिश्तों के साथ दुनिया की सबसे अमीर इंसान हूं। हम सभी को अपने करीबियों का प्यार, सपोर्ट, ताकत हमेशा चाहिए होती है। मुझे आज सबसे अमीर इंसान जैसा महसूस हो रहा है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ये पहली बार है कि जब करण जौहर को देखा गया हो। दरअसल, अब करण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बंद कर दिया है और वे बाहर निकलते हुए भी नहीं देखे जा रहे हैं। ऐसे में नीतू की बर्थडे पार्टी में करण जौहर को देखते ही यूजर्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए।एक यूजर ने लिखा कि मैंने कहीं पढ़ा था कि करण जौहर अब टूट चुके हैं। मुझे तो वो बिल्कुल सही लग रहे हैं। एक और यूजर ने लिखा कि 'मुझे को केजोमती के चेहरे पर कोई दुख नजर नहीं आ रहा है।' इसके जवाब में एक यूजर ने कहा कि मैंने तो सुना था करण जौहर दहाड़े मार-मार कर रो रहे हैं। ये हिपोक्रेसी की इन्तेहां है। बता दें कि करण को सालों से ट्रोल होने की वजह से करण को फर्क पड़ना बंद हो गया था लेकिन सुशांत की मौत के बाद जो नफरत उन्हें अपने लिए देखने को मिली है उसका अरण पर बुरा असर पड़ा है।