
ला पाज । बोलिविया की अंतरिम राष्ट्रपति और वेनेजुएला में सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बोलिविया की अंतरिम राष्ट्रपति जेनीन अनेज और उनके मंत्रिमंडल के तीन सदस्य भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वेनेजुएला में सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख डियोसडाडो काबेलो ने बताया कि वह भी संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बाद सबसे शक्तिशाली नेता माना जाता है। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि वह संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है। वहीं संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि लातिन अमेरिका और कैरिबियाई देश कोविड-19 महमारी के लिहाज से हॉट स्पॉट बन गए हैं। यहां के कई देश प्रति व्यक्ति संक्रमण दर में आगे चल रहे हैं और दुनिया भर में बड़ी संख्या में मामले यहां से सामने आ रहे हैं।