
बीजिंग । कोरोना वायरस ने दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। दुनिया के 1.24 करोड़ लोग इसकी गिरफ्त में है। लगभग 5.60 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, कजाकिस्तान में कोरोना से भी घातक निमोनिया ने पैर पसारने शुरू कर दिए है। इससे पिछले छह माह में 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसे लेकर चीन ने अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है। हालांकि, कजाकिस्तान ने इसे अफवाह करार दिया है।
चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने शुक्रवार को कजाकिस्तान में चीनी दूतावास की ओर से एक बयान में कहा कि अज्ञात निमोनिया की वजह से इस साल के शुरुआती छह महीनों में 1772 लोगों की मौत हो चुकी है। जून में ही 628 लोगों की मौत हुई है। इनमें कुछ चीनी नागरिक भी हैं। यह निमोनिया कोविड-19 वैश्विक महामारी से भी ज्यादा घातक है। इस पर कजाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि चीनी दूतावास का यह बयान फर्जी है। हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने मंत्रालय के हवाले से लिखा है कि कजाकिस्तान में एक नए तरह के निमोनिया के संबंध में कुछ चीनी मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित जानकारी गलत है।