
मुंबई । बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मैदान' 13 अगस्त 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। अजय देवगन के फैंस को लंबे समय से उनकी इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का इंतजार है। ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है, एक्टर ने खुद फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। जिसके तहत अभी फैंस को 1 साल तक फिल्म देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया है। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए एक्टर ने इसका पोस्टर भी शेयर किया है। अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया पोस्टर शेयर किया है। जिसमें उनका जबरदस्त अंदाज दिखाई दे रहा है। फैंस को भी एक्टर का यह लुक खूब पसंद आ रहा है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- '2021 स्वतंत्रता दिवस का हफ्ता। एक ऐसी अनसुनी कहानी, जो हर एक भारतीय को गर्व महसूस कराएगी। 13 अगस्त को मार्क कर लीजिए।' अजय देवगन की इस घोषणा के बाद अब उनके फैन भी काफी खुश लग रहे हैं और एक्टर के इस पोस्ट पर कमेंट्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस साल रिलीज होने जा रही फिल्म के लिए दर्शकों को अब करीब 8 महीने तक और इंतजार करना होगा। इस खबर से अजय देवगन के फैंस थोड़े निराश जरूर हुए हैं, लेकिन कहीं ना कहीं इस बात से खुश भी हैं, कि जल्दी ही उन्हें अपने फेवरेट स्टार की फिल्म देखने को मिलेगी। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा सईद अब्दुल रहमान भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।बता दें, पहले यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी। लेकिन, कोरोना वायरस के चलते बाकि की फिल्मों की तरह इस फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट पर ब्रेक लग गया है।