
नॉटिंघम । कोरोना वायरस महामारी के दौर में एक ओर जहां कई लोग बेरोजगार हो गये। वहीं एक भारतीय दंपत्ति की किस्मत इसी दौर में लॉटरी से खुल गयी। केरल के शिबू पॉल और लिननेट जोसेफ ब्रिटेन के नॉटिंघम में रहते हैं। शिबू पॉल भी इस दौरान बेराजगार हो गये थे और नौकरी की तलाश में लगे थे। इस दौरान शिबू पॉल ने 1.84 करोड़ रुपए की ‘लेम्बोर्गिनी उर्स’ कार के साथ ही 18.94 लाख रुपए की ईनामी राशि भी जीती। शिबू ‘बेस्ट ऑफ द बेस्ट’ द्वारा आयोजित लाइफस्टाइल कॉम्पिटिशन के विजेता बने थे।
शिबू एक साल पहले ही इंग्लैंड गये थे। वह कोच्चि में एक स्टूडियो में साउंड इंजीनियर के तौर पर काम करते थे। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ ब्रिटेन आ गए। शिबू और लिननेट जोसेफ की जिंदगी अच्छी चल रही थी कि अचानक कोरोना संकट के कारण उनकी नौकरी चली गई। इसी बीच उसने 1800 रुपए में बीओटीबी के तीन टिकट खरीदे पर उस बारे में भूल गये। कुछ दिन पहले अचानक घर की घंटी बजी। दरवाजा खोला तो घर के सामने नई लेम्बोर्गिनी खड़ी थी। शिबू ने कहा कि उनके टिकट पर यह कार निकली थी। तभी बीओटीबी के प्रतिनिध ने उन्हें गाड़ी की डिग्गी खोलने को कहा। जब उन्होंने गाड़ी की डिग्गी खोली तो उसमें भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 18 लाख रुपये से ज्यादा की राशि थी। उन्हें कार और इनामी राशि में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिला जिसमें इस दंपत्ति ने इनामी राशि को लिया।