YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कोरोना से ज्यादा जानलेवा है कजाखिस्तान में अज्ञात निमोनिया बिमारी : चीन  

कोरोना से ज्यादा जानलेवा है कजाखिस्तान में अज्ञात निमोनिया बिमारी : चीन  

बीजिंग  चीन ने कहा है कि कजाकिस्तान में फैली अज्ञात निमोनिया बिमारी कोरोना वायरस संक्रमण से ‘कहीं अधिक’ जानलेवा है। इसलिए चीनी दूतावास ने यहां रहने वाले अपने नागरिकों को इस स्थानीय ‘‘अज्ञात निमोनिया’’ बिमारी से सावधान रहने को कहा है। दूतावास ने एक बयान जारी करके कहा कि ‘‘कजाखिस्तान में अज्ञात निमोनिया से इस वर्ष की शुरुआत में ही छह माह में1,772 लोगों की मौत हो गई है जिसमें अकेले 628 लोग जून माह में ही मारे गए हैं।’’ इसमें कहा गया है कि मरने वालों में कई चीनी नागरिक भी शामिल हैं। चीन के अनुसार कोविड-19 बीमारी की तुलना में इस बीमारी से मौत होने का खतरा कहीं ज्यादा है।’ दूतावास ने कहा, ‘‘कजाखिस्तान के स्वास्थ्य विभाग समेत अनेक संगठन निमोनिया के इस वायरस के बारे में अध्ययन कर रहे हैं।’’ कुछ चीनी विशेषज्ञों का मानना है कि इस निमोनिया को चीन में फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने की जरूरत है क्योंकि कजाखिस्तान की सीमा चीन के उत्तर पश्चिम शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र से लगती है। दूतावास कजाखिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों को वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने की जानकारी दे रहा है। 
 

Related Posts