YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 पृथ्वी को मैदान से बाहर ज्यादा अनुशासित होने की जरूरत : जाफर

 पृथ्वी को मैदान से बाहर ज्यादा अनुशासित होने की जरूरत : जाफर

मुम्बई । पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तारीफ करते हुए कहा है कि वह वीरेंद्र सहवाग की तरह आक्रामक लगते हैं पर उन्हें मैदान से बाहर ज्यादा अनुशासित होने की जरूरत है। पृथ्वी ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार पदार्पण किया था पर इसके बाद वह डोपिंग मामले में फंस गये थे। जिसके कारण उनपर आठ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था। जाफर ने पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा से सोशल मीडिया के जरिये बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि शॉ को मैदान से बाहर ज्यादा अनुशासित होने की जरूरत है। उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की है पर  उसे क्रिकेट के बाहर भी बहुत ज्यादा अनुशासित रहने की जरूरत है।’ जाफर ने कहा कि शॉ के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता है। इस साल घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इस दिग्गज ने कहा, ‘ पृथ्वी जिस तरह के शॉट लगाता है उससे लगता है कि वह एक विशेष खिलाड़ी हैं। अगर उसने इसे जारी रखा तो उसके पास सहवाग जैसी क्षमता रहेगी, जो पूरी तरह से गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकता है।’ जाफर के मुताबिक, शॉ को अपने खेल को बेहतर ढंग से समझने की जरूरत है क्योंकि वह विरोधी गेंदबाजों के बनाये ‘जाल में फंस’ जाते हैं। उसे थोड़ा समय लेकर खेलने की जरुरत है।’
 

Related Posts