YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

चैम्पियन बनाने के लिए हाई परफोरमेंस कार्यक्रम अहम : बिंद्रा

चैम्पियन बनाने के लिए हाई परफोरमेंस कार्यक्रम अहम : बिंद्रा

नई दिल्ली । भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने कहा कि चैम्पियन बनाने के लिए ‘हाई परफोरमेंस’ कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण हैं। बिंद्रा ने एक कार्यक्रम को लांच कर कहा,चैम्पियनों को प्रणाली और प्रक्रियाओं के जरिये तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,अंत में जब प्रत्येक खिलाड़ी को अच्छी तरह ट्रेनिंग दी जाती है तो बहुत छोटी चीज ही अच्छे और बेहतरीन खिलाड़ी को अलग करती है।’’ बिंद्रा ने कहा,हाई परफोरमेंस में खिलाड़ियों की भर्ती करने में, ट्रेनिंग में काफी बारिकी से ध्यान दिया जाता है, ताकि सरंचनात्मक और जवाबदेह तरीके से चैम्पियन तैयार किए जायें।देश के 50 से ज्यादा प्रतिभागियों को इस कोर्स के लिये नामांकित किया गया है जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण, राज्य सरकार, राष्ट्रीय खेल महासंघों और निजी क्षेत्र के व्यवसाय के अधिकारी हिस्सा लेंगे। खेल मंत्री किरेन रीजीजू, साइ के महानिदेशक संदीप प्रधान, ईएलएमएस संस्थान के प्रोमोटर विटा दानी और भारतीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद इस लांच कार्यक्रम का हिस्सा थे।
 

Related Posts