
रामनवमी के पावन अवसर पर देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देश के नागरिकों को शुभकामनायें देते हुये भगवान श्रीराम के आदर्शों का अपने जीवन में अनुकरण करने का आह्वान किया है। नायडू ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा, ‘रामनवमी के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भगवान राम उदारता, न्याय, साहस और करुणा जैसे सद्गुणों के साक्षात मूर्तस्वरूप थे।
आजन्म उन्होंने सत्य, माता पिता के सम्मान, दया तथा जीव मात्र से स्नेह जैसे आदर्शों को जिया।’ उन्होंने कहा, ‘मर्यादा पुरुषोत्तम राम आदर्श राजा थे। न्याय, सुशासन और जनकल्याण के प्रति उनका दृढ़संकल्प आज भी हमारे लिए अनुकरणीय आदर्श है। यह पर्व हमें उस पथ पर प्रशस्त करे जो उनके उदात्त आदर्शों से आलोकित हो, हम उस विश्व का निर्माण कर सकें जो उनके आदर्शों पर निर्मित हो।’