YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

 कोरोना से बचने में सहायक सिद्ध हो रही टीबी की दवा बीसीजी 

 कोरोना से बचने में सहायक सिद्ध हो रही टीबी की दवा बीसीजी 

लंदन । जानलेवा महामारी कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया झेल रही है। इस वायरस को लेकर लोग दहशत में हैं, अब तक इसका उपचार नहीं मिला है। हालांकि विश्व के कई देशों के वैज्ञानिक इसकी दवा खोजने में लगे हैं और अमेरिका, ब्रिटेन व भारत सहित कई देशों में इसकी वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस बीच कोरोना महासंकट से उबरने के लिए एक  उम्मीद की किरण नजर आ रही ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सदियों पुरानी दवा बीसीजी। एक स्टडी में पाया गया है कि अमेरिका जैसे विकसित देश के स्टेट्स के मुकाबले लैटिन अमेरिका और दूसरे विकासशील देशों में मृत्युदर कम होने के पीछे एक कारण टीबी की वैक्सीन हो सकती है।
वर्जिनिया टेक के कॉलेज ऑफ नैचरल रिसोर्सेज एंड एन्वायरन्मेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर लुइस एस्कोबार ने इस बात पर रिसर्च की कि कुछ विकासशील देशों में अमेरिका के स्टेट्स के कम मृत्युदर कैसे हैं, जबकि वहां आबादी ज्यादा भी है और घनी भी। स्टडी में पाया गया कि जिन देशों में कोविड-19 की वजह से मृत्युदर कम है, वहां लोगों की उम्र, आय और हेल्थ केयर सुविधाओं को लेकर भारी विविधता थी। हालांकि, इन सब में एक चीज समान थी- टीबी का वैक्सिनेशन प्रोग्राम। टीबी की दवा बेसिलस कैलमेट-ग्यूरिन (बीसीजी) को आमतौर पर अमेरिका में इस्तेमाल नहीं किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक यह बीमारी विकासशील देशों में ही ज्यादा होती है। स्टडी में पाया गया कि बीसीजी वैक्सीन प्रोग्राम और कोरोना के कारण मृत्युदर में आपस में गहरा संबंध है। रिसर्चर्स का कहना है कि बीसीजी इंडेक्स में 10फीसदी बढ़ोतरी के साथ कोविड-19 की मृत्युदर 10.4फीसदी कम हो जाती है।
बीसीजी वैक्सीन लगभग 100 साल पहले तैयार की गई थी। इससे ट्यूबरकुलोसिस या टीबी (तपेदिक) के बैक्टीरिया के खिलाफ इम्यूनिटी पैदा होती है। इसके टीके से लोगों इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और खुद को कई संक्रमणों से बचाया जा सकता है। वैक्सिनेशन के 60 साल के बाद तक अधिकतर लोगों में टीबी का बैक्टीरिया नहीं प्रवेश कर सका। यह टीका कई अन्य संक्रामक रोगों के खिलाफ भी मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है, जैसा कोरोना के केस में माना जा रहा है। स्पेन में कोरोना वायरस के कारण 16 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। स्पेन इटली, फ्रांस और अमेरिका के साथ उन देशों की लिस्ट  में है जहां बीसीजी वैक्सीन का टीका नहीं लगाया जाता है। इन देशों के आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि अमेरिका में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा करीब 20,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
 

Related Posts