YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कुंभ में की गई करोड़ों की लूट, सीबीआई से कराई जाए जांच : कांग्रेस

कुंभ में की गई करोड़ों की लूट, सीबीआई से कराई जाए जांच : कांग्रेस

उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राज्य सरकार पर कुंभ के नाम पर हजारों करोड़ रुपये की लूट का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। अजय कुमार लल्लू के इस आरोप पर भाजपा विधायक अशोक चंदेल ने विरोध जताया। जिसके बाद दोनों के बीच नोंकझोंक हो गई। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह एक बड़ा घोटाला है। इस मामले से धीरे-घीरे पर्दा उठेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुंभ का राजनीतिकरण किया गया है, जबकि आस्था का राजनीतिकण नहीं किया जाना चाहिए। बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा और नेता विपक्ष की ओर से बोल रहे सपा विधायक उज्जवल रमण सिंह ने भी कुंभ के राजनीतिकरण का आरोप लगाया। लालजी वर्मा ने कहा कुंभ के सहारे भाजपा 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की वैतरणी पार करने का प्रयास कर रही है। सपा विधायक उज्ज्वल सिंह ने कहा सरकार ने अर्द्ध कुंभ को को कुंभ बताकर पाप किया है। इस पर जब भाजपा सदस्यों ने टोका-टाकी की तो उज्जवल सिंह ने चुटकी ली कि ये पहली बार डुबकी लगाए हैं। मेरा तो जीवन ही गंगा में डुबकी लगाते हुए बीत गया। इस पर कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने -छोरा गंगा किनारे वाला, कहते हुए चुटकी ली।

Related Posts