
वॉशिंगटन । विश्व में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.32 करोड़ पार हो गई, जबकि 5.76 लाख से ज्यादा की जान चली गई है। अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य ने बढ़ते मामलों को देखते हुए चर्च, बार आदि में प्रतिबंध लगा दिए हैं। इस बीच, अमेरिका को कोरोना संक्रमण के चलते इस साल जून में इतिहास के सबसे बड़े बजट घाटे का सामना करना पड़ा है। अमेरिकी सरकार को एक तरफ कोरोना वायरस महामारी से लडऩे के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ा तो दूसरी तरफ लाखों नौकरियों के चले जाने से उसका कर राजस्व घट गया। अमेरिकी राजकोषीय मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले माह का घाटा बढ़कर 864 अरब डॉलर पर पहुंच गया है जो अमेरिकी इतिहास के कई वार्षिक घाटे से भी अधिक है। अमेरिका में अब तक हुए 4.32 करोड़ से ज्यादा परीक्षण में 34.8 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए जबकि मृतक संख्या 1.38 लाख पार है। बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में 65,000 से ज्यादा संक्रमित पाए गए।