YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन की कठपुतली है डब्लूएचओ शी जिनपिंग से कोई बातचीत नहीं: ट्रंप

चीन की कठपुतली है डब्लूएचओ शी जिनपिंग से कोई बातचीत नहीं: ट्रंप

वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर चीन और डब्ल्यूएचओ पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन वास्तव में चीन की कठपुतली है और हम कोरोना को छिपाने और दुनिया में इसे फैलाने के लिए चीन को जिम्मेदार मानते हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से कोई बात नहीं की है और उनकी ऐसा करने की कोई योजना भी नहीं है। ट्रंप ने कहा, वे डब्ल्यूएचओ वास्तव में चीन की कठपुतली हैं। हम चीन को इस महामारी को छिपाने और दुनिया में फैलाने के लिए जिम्मेदार मानते हैं और हमने कोई गलती नहीं की है। वे इसे रोक सकते थे और उन्हें इसे रोकना चाहिए था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, मैंने शी जिनपिंग से कोई बात नहीं की है और मेरा ऐसा करने का कोई इरादा भी नहीं है। उन्होंने कोरोना वायरस को रोकने में चीन के असफल रहने पर गहरी नाराजगी जताई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने राजनीतिक विरोधी और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन पर भी जोरदार हमला बोला। ट्रंप ने आरोप लगाया कि जो बाइडन चीन को लेकर नरम रुख अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत मेरे प्रशासन ने चीन और यूरोप से यात्रा पर प्रतिबंध लगाया और लोगों की जिंदगियां बचाईं। ट्रंप ने कहा कि चीनी वायरस से निपटने के लिए उनकी सरकार पूरे ताकत से लड़ रही है।
 

Related Posts