
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वे मुंबई में हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे ट्रीटमेंट को बढ़िया रिस्पॉन्स दे रहे हैं। बताया गया कि अब उनके स्टाफ का ऐंटीबॉडी टेस्ट किया जाएगा ताकि ये पता लग सके कि बच्चन फैमिली तक कोरोना कैसे पहुंचा। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को बीते दिनों कोरोना की पुष्टि हुई है। उनके बाद ऐश्वर्या राय और बेबी आराध्या में भी यह वायरस पाया गया। वहीं, अमिताभ बच्चन के स्टाफ में 26 लोगों का टेस्ट नेगेटिव आया है। खबरों के मुताबिक उनका सेकंड राउंड का टेस्ट किया जाना है। बताया जा रहा है कि बीएमसी उनके स्टाफ का ऐंटीबॉडी टेस्ट करेगी ताकि पता लग सके कि वायरस बच्चन रेजिडेंस तक कैसे पहुंचा। इस टेस्ट से यह भी पता चल सकेगा कि कहीं स्टाफ का कोई मेंबर कोरोना का कैरियर तो नहीं या पहले कोरोना पॉजिटिव रह चुका हो। साथ ही बच्चन परिवार बीते दिनों कहां गया, किसके टच में रहा यह भी पता लगाया जाएगा। अमिताभ बच्चन हॉस्पिटल से भी अपनी हेल्थ से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया पर दे रहे हैं।