
फिल्म 'बाहुबली' में कटप्पा का किरदार निभाने के लिये पहले ऐक्टर संजय दत्त को पसंद किया गया थे। मगर, जब कटप्पा के रोल के लिए संजय दत्त से संपर्क किया गया था तो उस समय वह जेल में अपनी सजा काट रहे थे। इस कारण उन्होंने यह रोल छोड़ दिया था। हालांकि फिल्म में सत्यराज ने भी इस किरदार को अमर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फैन्स जब भी 'बाहुबली' को याद करेंगे उन्हें कटप्पा का किरदार हमेशा दिमाग में ताजा बना रहेगा। वहीं, संजय दत्त को निगेटिव किरदारों में काफी पसंद किया गया है। बता दें कि संजय ने 'अग्निपथ' में कांचा चीना का किरदार निभाया था जिसे काफी पसंद किया गया था। हाल में 'पानीपत' में अहमद शाह अब्दाली के किरदार में भी वह काफी जंचे थे। बाहुबली में शिवगामी का किरदार राम्या कृष्णन ने निभाया था। हालांकि पहले यह किरदार श्रीदेवी को ऑफर हुआ था। वैसे राम्या ने भी शिवगामी का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया था। बता दें कि बॉलिवुड की सबसे सुपरहिट और लोकप्रिय फिल्मों मे से 'बाहुबली' सीरीज एक है। इस फिल्म के हर किरदार को लोगों का भरपूर प्यार मिला था।