
हिमांशी खुराना सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं। बता दें कि हिमांशी खुराना का इस फोटोशूट में अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों में हिमांशी खुराना फूलों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। फैन्स को उनका नया अंदाज खूब पसंद आ रहा है। अभी तक इनके फोटोशूट को 3 लाख 41 हजार से ज्या लाइक मिल चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने एक पोस्ट कर हंगामा मचा दिया था कि उनकी कार पर नजान लोगों ने हमला किया है। उन्होंने लिखा था कि "पिछली रात चंड़ीगढ़ के पास एक गांव में शूटिंग के दौरान मेरी कार के टायरों को किसी ने गोद दिया। तुमने क्या सोचा था, मुझे बर्बाद करोगे।" बता दें कि हिमांशी खुराना ने पंजाबी सिनेमा में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। पंजाबी फिल्मों और गानों से इतर एक्ट्रेस बिग बॉस 13 में भी दिखाई दी थीं, जहां वह काफी सुर्खियों में रही थीं।