
श्रद्धा कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पांच करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में श्रद्धा ने हिंदी, अंग्रेजी और मराठी, तीनों भाषाओं में एक हस्तलिखित नोट साझा कर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। हिंदी में श्रद्धा ने लिखा कि "मेरे सभी प्यारे जेम्स, फैन क्लब्स और शुभचिंतक, मैंने आपके बनाए हुए सारे वीडियो और पोस्ट देखे। आप सबके प्यार से मैं बहुत अभिभूत हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं, आपकी बदौलत हूं। मैं आप सभी को ढेर सारा प्यार और खुशी और शांति की शुभकामना देती हूं। कृपया अपने आप का बहुत अच्छे से ख्याल रखें और एक दूसरे के साथ प्रेम भाव से रहें। शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया, 50 मिलियन पार!" श्रद्धा ने अपनी इसी बात को मराठी और अंग्रेजी में भी दोहराया है। बता दें कि श्रद्धा द्वारा इस मुकाम को हासिल कर पाने की एक खास वजह यह है कि वह अपने प्रभाव का उपयोग हैशटैगलॉकडाउनजू जैसे अपने पहल के लिए करती हैं और अपने प्रशंसकों से समय-समय आग्रह करती हैं कि वे जानवरों को बचाने के लिए जितना संभव हो उतनी मदद करें। दरअसल श्रद्धा पर्यावरण को लेकर भी लोगों में जागरूकता लाने का निरंतर प्रयास करती रहती हैं।