
हाल में सीबीएसई ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अपने रिजल्ट से काफी बच्चे संतुष्ट हैं और कुछ इस जो नंबर गेम से दुखी हैं। ऐसे बच्चों को ऐक्टर आर माधवन ने खास संदेश दिया है। आर माधवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक फनी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि 'बोर्ड के रिजल्ट में जिन भी बच्चों ने अपनी उम्मीद से बेहतर किया है, उन्हें खूब बधाइयां। बाकी सब को मैं कहना चाहूंगा कि मेरे बोर्ड में 58 फीसदी आए थे। गेम तो अभी शुरू भी नहीं हुआ है दोस्तों।' उन्होंने मैसेज दिया कि सभी बच्चों को जरूर पढ़ना और समझना चाहिए। आर माधवन की पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कई लोगों ने उनके ट्वीट को रीट्वीट किया। वहीं, वर्कफ्रंट पर माधवन अपनी डेब्यू फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। वहीं, ऐक्टर ने फिल्म के सीक्वल से इंकार कर दिया था। बता दें कि इस फिल्म से दिया मिर्जा ने डेब्यू किया था।