
ऐक्टर कार्तिक आर्यन की आए दिन लव अफेयर की खबरें आती रहती हैं लेकिन उन्होंने कभी भी इस बात को कन्फर्म नहीं किया है। एक इंटरव्यू में ऐक्टर ने खुलासा किया था कि उनके साथ डेट पर जाने वाली लड़की में क्या क्वालिटी होनी चाहिए। इस बारे में उन्होंने कहा कि 'मुझे महत्वकांक्षी लड़कियां पसंद है। जो प्रेरणादायक हों और अपनी छाप छोड़ जाएं। वह लड़कियां जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए सभी बाधाओं से भिड़ जाएं, जैसे- साइना नेहवाल, मैरी कॉम, गुंजन सक्सेना, बरखा दत्त आदि।' बता दें कि कार्तिक आर्यन का उनकी को-स्टार रहीं सारा अली खान को डेट करने की खबरें सुर्खियों में रहीं। हालांकि, दोनों ने कभी अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा नहीं की। वहीं, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के डिनर डेट, आउटिंग्स उनके अफेयर की तरफ इशारा करते थे। वहीं, वर्कफ्रंट पर कार्तिक आर्यन आखिरी बार डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' में सारा अली खान के साथ नजर आए थे। अब कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 2' और 'दोस्ताना 2' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।