
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और जैकलीन फर्नांडीस का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक्ट्रेस 'एक दो तीन' सॉन्ग पर धमाकेदार डांस कर रही हैं। इस वीडियो को फैन पेज से इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है। अस वीडियो में सलमान खान भी नजर आ रहे हैं। माधुरी दीक्षित और जैकलीन फर्नांडीस के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, वर्कफ्रंट पर माधुरी दीक्षित बीते साल कलंक और टोटल धमाल में नजर आई थीं। फिलहाल अब माधुरी दीक्षित रियलिटी टीवी शो पर बतौर जज वापसी करने वाली हैं। क्वारंटीन अवधि को ध्यान में रखते हुए उन्होंने डांस के प्रति उत्साही लोगों से अपने घरों के किसी भी कोने को चुनने और फिर अपनी डांस प्रतिभा दिखाने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड करने का आग्रह किया है। माधुरी दीक्षित आने वाले दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी। वहीं, बीते साल जैकलीन फर्नांडिस, सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'ड्राइव' में नजर आई थीं।