
एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों इंस्टाग्राम पर अपनी थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल में सारा ने इंस्टाग्राम पर बचपन की प्यारी याद को शेयर किया है। इस तस्वीर में वह अपने पिता सैफ अली खान के साथ बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। इस पर उन्होंने कैप्शन दिया कि 'एक ऐसे शख्स जो हमेशा से शांति की परिभाषा, प्रेम के प्रतीक और मिकी माउस का व्यक्तित्व रहे हैं। लव यू अब्बा।' बता दें कि सारा के इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक्स के एक से बढ़कर एक कलेक्शन देखने को मिल जाएंगे। इसमें उन्होंने 'बंगले के पीछे' और 'मेरे सपनों की रानी हमेशा मैं ही थी' जैसे मजेदार कैप्शन्स दिए हैं। हाल ही में उनके ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सारा, उनके फैमिली मेंबर्स और डोमेस्टिक स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, वर्क फ्रंट पर सारा आखिरी बार इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थीं। अब वह वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नं 1' में दिखेंगी।