
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात आ रहे हैं और सौराष्ट्र से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे| राजूला-जेसर हाईवे पर असराणा चौराहे के निकट राहुल गांधी आज दोपहर जनसभा को संबोधित करेंगे| गुजरात विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी अमरेली लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं और राहुल गांधी उनके समर्थन में आज रैली करेंगे| राहुल गांधी अमरेली समेत भावनगर और जूनागढ़ संसदीय क्षेत्र को टार्गेट करना चाहते हैं| राहुल गांधी दीव एयरपोर्ट उतरने के बाद अमरेली और भावनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे| भावनगर का महुवा विधानसभा क्षेत्र अमरेली संसदीय क्षेत्र में आता है| जिससे राहुल गांधी पहले चरण में सौराष्ट्र के दो संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का प्रारंभ करेंगे| दोपहर 3 बजे राहुल गांधी सावरकुंडला के विजपडी के निकट असराणा सौराहे के निकट रैली करेंगे| दूसरे चरण में राहुल गांधी 18 अप्रैल को सौराष्ट्र के वंथली और भुज में जनसभा करेंगे| राहुल गांधी 19 अप्रैल को बारडोली, दाहोद और पाटण में चुनावी सभा करेंगे| इसके अलावा मनमोहनसिंह, हार्दिक पटेल, शत्रुघ्नसिंहा, उर्मिला मांतोडकर, अशोक गेहलात, राजीव सातव, सचिन पायलट, कुमारी शैलजा और मल्लिकार्जुन खडगे समेत कांग्रेस के 40 जितने स्टारक प्रचार गुजरात में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने आएंगे|