
अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक मैसेज लिखा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें यीशु के साथ ही ओम की फोटो नजर आ रही है। इस फोटो में अंकिता लोखंड ने दीया भी जला रखा है। अंकिता ने इस फोटो के साथ सुशांत सिंह राजपूत के लिए मैसेज लिखा कि 'उम्मीद, दुआ और ताकत!!! मुस्कराते रहो, जहां भी तुम हो।' इस तरह अंकिता लोखंडने ने सुशांत सिंह राजपूत के सदा मुस्कराने की दुआ मांगी है। उनका यह ट्वीट सोशल मीडाया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह जी टीवी पर आने वाले सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में भी दिखाई दिए थे। इसके बाद झलक दिखला जा में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता था। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'काय पो छे' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनको सबसे ज्यादा लोकप्रियता महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक करने पर मिली थी।