
नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी मसल्स दिखाती नजर आ रही हैं। उन्होंने 40 दिनों में अपनी बॉडी पर भरपूर मेहनत की है जिसके चलते उनकी बॉडी एकदम परफेक्ट हो गई है। हुमा ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा कि 'मजबूत, सेहतमंद, तेज और पतली.. एक लड़की को इससे ज्यादा और क्या चाहिए। मैंने पिछले 40 दिन ऐसे ही बिताए हैं। लाल चेहरा और तेज दिल की धड़कन के साथ।' हुमा आगे अपने कोच का धन्यवाद करते हुए लिखा, 'इस लॉकडाउन ट्रेनिंग करते रहने और हेल्दी खाने के लिए सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया, बाकी कोच भी कमाल के थे। एक खूबसूरत कम्युनिटी बनाने और मेरे हर सवाल का जवाब देने के लिए शुक्रिया। मेरे हर वर्कआउट पोस्ट में ये पोज है।' वहीं, वर्कफ्रंट पर हाल ही में हुमा कुरैशी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'घूमकेतू' में छोटे से किरदार में नजर आई थीं। इसके अलावा वो अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' में अहम भूमिका में दिखाई देंगी।